चांदी की पालकी में होंगे बाबा महाकाल विराजमान, मंगलवार शाम निकलेगी भक्ति यात्रा

बरेली। भक्ति, आस्था और परंपरा का संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा बरेली की सड़कों पर, जब बाबा महाकाल पालकी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित भव्य पालकी यात्रा नगर भ्रमण पर निकलेगी। इस यात्रा की पूर्व सूचना के तहत रविवार को राम अनुज सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में ट्रस्ट की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें यात्रा की रूपरेखा व विशेषताओं की जानकारी दी गई।
चांदी की पालकी में विराजेंगे बाबा महाकाल
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बृजवासी लाल अग्रवाल एवं महामंत्री श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष बाबा महाकाल उदयपुर में विशेष रूप से निर्मित चांदी की पालकी में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। यात्रा मंगलवार शाम 4:00 बजे श्री गिरधारीलाल मंदिर (श्यामगंज, बरेली धाम) से आरंभ होकर परंपरागत मार्ग से नगर भ्रमण करेगी।
यह होगा यात्रा का मार्ग
यात्रा गिरधारीलाल मंदिर से प्रारंभ होकर साहू गोपीनाथ, मटकी चौकी, शिवाजी मार्ग, बांसमंडी, रोडवेज हनुमान मंदिर, चौकी चौराहा, संजय कम्युनिटी हॉल, बरेली कॉलेज, कालीबाड़ी होते हुए पुनः अपने गंतव्य पर पहुँचेगी, जहाँ आरती के बाद बाबा विश्राम करेंगे।
भक्तिमय माहौल में सांस्कृतिक संगम
मीडिया प्रभारी प्रमोद रघुवंशी ने बताया कि यात्रा में विशेष रूप से घोष डीजे, नासिक बैंड, संकीर्तन मंडल, शंख चंदन दल, डमरू दल, शौर्य प्रदर्शन मंडल जैसे भक्तिमय दल सम्मिलित रहेंगे। इसके अतिरिक्त चौकी चौराहा से बरेली कॉलेज के बीच झांकियों के भव दरबार लगाए जाएंगे, जो इस बार की यात्रा के मुख्य आकर्षण रहेंगे।
बच्चों की प्रस्तुति बढ़ाएगी शोभा
प्रेस वार्ता में यह भी बताया गया कि इस बार की यात्रा में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी पारंपरिक वेषभूषा में घोष वादन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भाग लेंगे, जिससे यात्रा का धार्मिक व सांस्कृतिक सौंदर्य और अधिक बढ़ेगा।