कोलकाता की कंपनी ने कारोबारी को लगाया ₹14 लाख का चूना

बरेली। ओमान में चीनी एक्सपोर्ट का सपना देख रहे बरेली के एक कारोबारी को कोलकाता की एक कंपनी ने ₹14 लाख की ठगी का शिकार बना लिया। चीनी की खेप भेजने के नाम पर एडवांस पेमेंट लेने के बाद कंपनी ने माल नहीं भेजा और अब कोई जवाब भी नहीं दे रही है।
कारोबारी की तहरीर पर थाना किला पुलिस ने “भानुमति क्रिएटिव” कंपनी के मालिक तारक नाथ दास के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर की गई है।
छीपी टोला, थाना किला निवासी आसिफ रिजवी, “AJ Global Import Export” के नाम से अंतरराष्ट्रीय खाद्य व्यापार करते हैं। अगस्त 2023 में उन्हें ओमान से 135 मीट्रिक टन चीनी भेजने का ऑर्डर मिला।
इसके लिए उन्होंने कोलकाता स्थित “भानुमति क्रिएटिव” कंपनी से संपर्क किया। 130 मीट्रिक टन चीनी के सौदे में ₹14 लाख एडवांस कंपनी मालिक तारक नाथ दास के खाते में ट्रांसफर किए गए।
न चीनी आई, न जवाब मिला
तय डिलीवरी डेट 19 अगस्त 2023 तक चीनी नहीं पहुंची। इसके बाद आसिफ ने बार-बार कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की — कॉल, ईमेल, मैसेज — लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
दिसंबर में जब वे कोलकाता पहुंचे और कंपनी मालिक से आमने-सामने मिले, तो उसने पैसे लौटाने का वादा किया। लेकिन लौटने के बाद उसने फिर संपर्क तोड़ लिया।
SSP के हस्तक्षेप से FIR
इस मामले में कारोबारी ने एसएसपी अनुराग आर्य से मुलाकात की और शिकायत सौंपी। मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP ने थाना किला को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
थाना किला पुलिस ने IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (अमानत में खयानत) व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि “ठगी के सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं, कार्रवाई तेज होगी।”
आसिफ ने कहा, “ऐसी फर्जी कंपनियां न सिर्फ पैसा खा जाती हैं, बल्कि समय और कारोबारी छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं। विदेश में हमारी साख दांव पर लगती है। जल्द कड़ी कार्रवाई जरूरी है।”