No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गए आरोपी, दो लाख रुपये व जेवरात भी गायब

पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बेटी की जान को बताया खतरा

No Slide Found In Slider.

बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। तहरीर के मुताबिक उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को गांव के ही मोहम्मद आलम और उसके साथी तसलीम बहला-फुसलाकर ले गए। इस दौरान नाबालिग के साथ जेवरात और दो लाख रुपये नकद भी गायब हो गए।

गैरमौजूदगी में दिया वारदात को अंजाम

पीड़ित पिता लंबे समय से पंजाब में काम करता है, ने बताया कि 19 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे उसकी अनुपस्थिति में उसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी मोहम्मद आलम और तसलीम अपने साथ ले गए। इसमें आलम के परिवार के सदस्य महबूब आलम, महफूज आलम, रहीस अहमद और नफीसा के सहयोग की भी बात कही गई है।

फोन पर बेटी ने खोला राज

पीड़ित ने बताया कि 24 अगस्त को उसके बेटे के फोन पर कॉल आई। फोन पर खुद बेटी ने बताया कि मोहम्मद आलम और तसलीम ने उसे घरवालों की मदद से जबरन अपने साथ ले जाकर बंदी बना रखा है। आरोप है कि वह लोग उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर सोने की झाले, गले का हार, चांदी की पायल और घर में रखे दो लाख रुपये नकद भी साथ ले गए।

पिता का कहना है कि आरोपी उसकी नाबालिग बेटी के साथ गलत हरकत कर सकते हैं और रुपयों की खातिर उसकी हत्या भी कर सकते हैं। परिवार लगातार तलाश कर रहा है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।

 

 

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button