कार का शीशा तोड़कर बैटरी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के पवन विहार कॉलोनी में खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोर बैटरी चुरा ले गए। पूरी घटना पास की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने फुटेज पुलिस को सौंपते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना बारादरी के पवन विहार निवासी अमित अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। 16/17 अगस्त की रात उनकी कार ग्रांड विटारा पीलीभीत रोड स्थित चौधरी मार्बल की दुकान के पास खड़ी थी। जन्माष्टमी की पूजा के बाद जब वह कार देखने पहुंचे तो ड्राइवर साइड का पिछला शीशा टूटा मिला। कांच के टुकड़े अंदर-बाहर बिखरे पड़े थे और कार की लीथियम आयन बैटरी गायब थी। नट-बोल्ट वहीं गिरे पड़े थे।
सीसीटीवी में चोर की करतूत
पास की दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि देर रात एक अज्ञात युवक गाड़ी का शीशा तोड़कर अंदर घुसा। करीब पांच मिनट तक मशक्कत करने के बाद वह बैटरी निकालकर ले गया। यह पूरी वारदात कैमरे में साफ रिकॉर्ड हो गई।
पुलिस जांच में जुटीपीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है।