पीडब्ल्यूडी की जमीन पर किया अवैध रूप से कब्जा, हटवाने की मांग

बरेली,देवरनियां । कोतवाली क्षेत्र के गांव गरगईया निवासी पूर्व ग्राम प्रधान पुत्र राशिद उल कादरी ने लोग निर्माण विभाग को पत्र लिख अवगत कराया है । कि उन्हीं के गांव के रहने वाले मोहम्मद वली मोहम्मद दिलशाद, नौशाद आदि ने ग्राम गरगईया में रिछा जहानाबाद रोड किनारे पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर रखा है। भक्ति भूमिया जमीन पर कब जाकर उसे पर कारोबार कर रहे हैं। पूर्व प्रधान पुत्र का आरोप है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों इस संबंध कई प्रार्थना पत्र दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पीडब्ल्यूडी ने बीते मार्च में जारी किया था । जमीन खाली कराने का नोटिस लोक निर्माण विभाग द्वारा बीते 3 मार्च को मोहम्मद इरशाद पुत्र बली को उक्त जमीन को खाली कराने को लेकर नोटिस जारी किया गया था । लेकिन नोटिस को देकर पीडब्ल्यूडी विभाग भूल गया । उसके बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।