Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली
मांस का अवैध धन्धा करने बाले युवकों गिरफ्तार कर जेल भेजा।

बहेड़ी। पुलिस से छुपकर उत्तराखण्ड में रहने वाले मांस का नाज़ायज़ धंधा करने वाले युवक को एक तमंचा और एक बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ब्युलिया से सिमरा जाने वाली नहर किनारे राइस मिल के पीछे से अलीम पुत्र लईक निवासी मोहल्ला शेखूपुर हाल निवासी जनता पब्लिक स्कूल किच्छा उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड को एक नाजायज तमंचे मय कारतूस और एक टीवीएस मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से मिला तमंचा और कारतूस कब्जे में लेकर उसकी बाइक सीज कर दी है। अलीम के खिलाफ पशु क्रूरता,गौवध अधिनियम औऱ आर्म्स एक्ट कुल 40 मुकदमे पहले से ही दर्ज है।अब पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।