पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर बरेली की युवती से साइबर ठगी, 3.32 लाख की चपत

बरेली। नौकरी की तलाश कर रही एक युवती को साइबर ठगों ने पार्ट-टाइम और फुल-टाइम जॉब का झांसा देकर 3.32 लाख रुपये की चपत लगा दी। ठगों ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए संपर्क कर युवती का भरोसा जीता और किस्तों में रकम ट्रांसफर करवा ली। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के आदेश के बाद बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर सैनिक कॉलोनी निवासी डिम्पल दुबे को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर ‘रिया शर्मा’ नाम की प्रोफाइल से मैसेज आया। उसमें ऑनलाइन जॉब से मोटी कमाई का ऑफर दिया गया था। डिम्पल ने मैसेज पर विश्वास कर टेलीग्राम लिंक के माध्यम से खुद को जॉब के लिए रजिस्टर कर लिया। इसके बाद उसे अलग-अलग नामों से चैटिंग के जरिए टास्क पूरे करने और मुनाफा कमाने का लालच देकर रुपए निवेश करने को कहा गया।
छह ट्रांजेक्शन में उड़ाए लाखों
पीड़िता डिम्पल दुबे ने 19 और 20 मई को कुल छह बार में कुल ₹3,32,995 ठगों को ट्रांसफर किए।
पहली बार ₹995 विकास नाम की UPI आईडी पर
दूसरी बार ₹12,000 देवेंद्र नाम की आईडी पर
तीसरी बार ₹25,000 रविंद्र नाम की आईडी पर
चौथी बार ₹50,000 राम प्रसाद की आईडी पर
पांचवीं बार ₹2,10,000 राकेश पुत्र मंगला राम, निवासी जोधपुर के बैंक खाते में RTGS से
छठी बार ₹35,000 धर्मेन्द्र सिंह के खाते मे
पेमेंट के बाद गायब हो गए ठग
पीड़िता के अनुसार, भुगतान के बाद जब उसने लाभ प्राप्त करने की बात कही तो आरोपी संपर्क से बाहर हो गए। कॉल और मैसेज का कोई जवाब नहीं मिला। डिम्पल ने साइबर क्राइम पोर्टल और एसएसपी अनुराग आर्य को इसकी शिकायत दी। हालांकि तकनीकी वजहों से ₹2.10 लाख वाला RTGS ट्रांजेक्शन तत्काल दर्ज नहीं हो सका।
FIR दर्ज, जांच शुरू
एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाने में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब बैंक खातों, यूपीआई आईडी और मोबाइल नंबरों की जांच में जुटी है ताकि ठगों का सुराग लगाया जा सके।