त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा पर ग्राम ठिरिया सैदपुर में धूमधाम से हुआ आयोजन

आज दिनांक 13 मई 2025, मंगलवार को ग्राम ठिरिया सैदपुर, तहसील नवाबगंज, जिला बरेली में दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा का भव्य आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वंदना से हुई, जिसके पश्चात दोपहर में धम्म देशना (धम्म प्रवचन) का आयोजन किया गया। इस दौरान तथागत गौतम बुद्ध एवं बहुजन महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में श्रद्धेय यशवंत सिंह बौद्ध (जिलाध्यक्ष, दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया) ने बताया कि बैशाख पूर्णिमा का दिन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसी दिन भगवान बुद्ध के जीवन की तीन महत्वपूर्ण घटनाएं – जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण – हुई थीं। यही कारण है कि इसे त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है, जिसे दुनियाभर में श्रद्धा से मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि तथागत बुद्ध वह दिव्य प्रकाश हैं, जिन्होंने मानव जीवन के अंधकार को दूर कर शांति, करुणा और समत्व का मार्ग दिखाया। उन्होंने त्रिशरण, पंचशील और अष्टांगिक मार्ग का उपदेश दिया, जिन सिद्धांतों को भारतीय संविधान में भी स्थान दिया गया है।
गोपाल सरन बौद्ध (उपाध्यक्ष) ने कहा कि तथागत बुद्ध एकमात्र ऐसे महामानव थे जिन्होंने विश्व को शांति और बंधुत्व का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय पाल (संरक्षक) एवं सुनील कुमार (कोषाध्यक्ष) ने संयुक्त रूप से किया, जबकि अध्यक्षता रमेश चंद्र (कोटेदार) ने की। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को मिष्ठान व खीर का वितरण किया गया। शाम को ग्रामवासियों ने अपने-अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलन/मोमबत्ती जलाकर वातावरण को आलोकित किया।
इस अवसर पर श्रद्धेय राम दास, ओम प्रकाश, धर्म पाल, राधे श्याम, जसवंत सिंह, संजीव कुमार, राज पाल, चमन प्रकाश, बुद्ध रतन, चंद्र पाल, सुरजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में उपासक-उपासिकाएं उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया।