उत्तरप्रदेशबरेली
सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसा ऑटो, बाहर आकर गिरीं सवारियां, चालक की मौत… सीसीटीवी वायरल

बरेली। सड़क हादसे का ये दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चलता है कि ऑटो चालक को पल भर भी संभलने का मौका नहीं मिला। वीडियो देखने से ये भी साफ है कि चालक ऑटो पर अपना काबू खो बैठा था। जिसकी वजह से हादसा पेश आया।
पूरी घटना एयरफोर्स स्टेशन के पास की बताई जा रही है। एक तेज रफ्तार ऑटो सवारियों को भरकर ले जा रहा था। चलते-चलते अचानक ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अंदर बैठीं सवारियां तक बाहर आकर गिरीं।
सड़क पर ये नजारा देख आसपास के लोग घायलों को बचाने के लिए पहुंचे। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। लेकिन ऑटो ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ऑटो चालक की शिनाख्त का प्रयास कर रही थी।