दीपावली के बाद मातम: बहेड़ी में कार ने साइकिल सवार मां बेटे को रौंदा, मां की मौत

बरेली/बहेड़ी। दीपावली की खुशियां अगले ही दिन मातम में बदल गईं। थाना बहेड़ी क्षेत्र के गरीबपुरा में मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मां की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना ऐसे हुई
ग्राम गरीबपुरा निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र नोनीराम अपनी मां सोमवती को साइकिल पर बैठाकर ग्राम संतोष गौटिया दवा दिलाने जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही कार संख्या UP32 EX 8252 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मां-बेटे सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
इलाज के दौरान मां ने तोड़ा दम
स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मां सोमवती की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।





