हिंदू महिला पर धर्म परिवर्तन का दबाव, मना करने पर मिक्सी मैकेनिक व परिवार ने किया जानलेवा हमला; सात के खलाफ

बरेली। किला थाना क्षेत्र की एक हिंदू महिला को छह महीने तक फोन पर परेशान करने के बाद मिक्सी मैकेनिक और उसके परिवार ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। महिला के इनकार पर मैकेनिक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया और उसकी चार साल की बेटी के अपहरण की कोशिश की। किला पुलिस ने मैकेनिक समेत सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने बताया कि करीब छह महीने पहले वह अपनी मिक्सी ठीक कराने कोहाड़ापीर पुलिया पर कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री मार्केट निवासी मैकेनिक राइयान उर्फ बिट्टू की दुकान पर गई थी। इस दौरान बिट्टू ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और फोन पर परेशान करना शुरू कर दिया। उसने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे महिला ने अलग-अलग धर्म का हवाला देकर बार-बार ठुकराया।
4 सितंबर को बिट्टू ने महिला को डरा-धमकाकर अपनी दुकान पर बुलाया। महिला अपनी मां के साथ वहां पहुंची, जहां बिट्टू और उसके परिवार ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। शनिवार शाम को बिट्टू ने घी मंडी में महिला को घेरकर लोहे की रॉड से हमला किया, जिसमें उसे चोटें आईं। उसने महिला की चार साल की बेटी का अपहरण करने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बच्ची को बचा लिया।
किला पुलिस ने महिला की तहरीर पर बिट्टू, उसकी बहन रिंकी, सिन्हा, शिमपी, बब्बू, बहनोई वसीम और मां अज्जो के खिलाफ FIR दर्ज की है। सीओ फर्स्ट आशुतोष शिवम ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।