सपा की बैठक में पीडीए को एकजुट करने की अपील

फरीदपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को पूर्व विधायक विजयपाल सिंह के कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष बलराम सिंह यादव एडवोकेट ने की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) वर्ग को एकजुट कर पार्टी को मजबूत करें।
पंचायत चुनाव को लेकर हुई रणनीति पर चर्चा
अध्यक्ष बलराम सिंह यादव ने कहा कि 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं। पार्टी ने अभी से वोट बनाए जाने का अभियान शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को जोड़ने और नए वोट बनवाने का काम करना चाहिए।
बैठक में मौजूद रहे कई पदाधिकारी
बैठक में पार्टी की विभिन्न इकाइयों से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से–
छात्रसभा के जिला अध्यक्ष अविनाश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष संजय दन्नू, राजकुमार पाल, नदीम अली, विधानसभा महासचिव उमेश गंगवार
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय शास्त्री साथ ही नरदेव पटेल, मुकेश दिवाकर, प्यारेलाल कश्यप, अमर सिंह मौर्य, महेश वाल्मीकि और भूदेव शर्मा भी बैठक में शामिल रहे।