No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

आर्मी जवान ने यूपी पुलिस की सिपाही पत्नी को पीटा, महिला गंभीर रूप से घायल

No Slide Found In Slider.

बरेली। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के रवींद्र नगर में बुधवार सुबह एक घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि एक आर्मी जवान ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता उत्तर देवी (35), जो उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर तैनात हैं, को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कहासुनी से हिंसा तक पहुंचा मामला

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सुबह किसी घरेलू बात को लेकर उनके पति अजय से कहासुनी हो गई थी, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।

पति ने कथित रूप से उन्हें बुरी तरह पीटा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ीं।

सूचना पर पहुंची थाना सुभाषनगर पुलिस ने घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है।

वर्दी में तैनात, फिर भी घर में असुरक्षित!

इस घटना ने उन सुरक्षा कर्मी महिलाओं की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो सार्वजनिक स्थानों पर कानून की रक्षा करती हैं, लेकिन घर के भीतर खुद हिंसा का शिकार बन जाती हैं।

महिला खुद यूपी पुलिस में तैनात सिपाही और उसका पति भारतीय सेना में कार्यरत जवान इसके बावजूद घरेलू हिंसा से नहीं बच सकी।

पुलिस कार्रवाई: FIR तय, दोषी पर सख्त कदम

सुभाषनगर थाना प्रभारी के अनुसार,

पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा रहा है।

घटना की जांच जारी है,और साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घरेलू हिंसा सिर्फ आम घरों की नहीं… वर्दीवालों की भी सच्चाई

 

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button