बदायूँ मूसाझाग थाना पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी एक ट्रक अवैध शराब
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

Live bharattv बदायूँ एक ट्रक अवैध शराब हरियाणा और अरुणाचल ब्राण्ड को पुलिस ने लिया हिरासत में
चंडीगढ़ से मुजफ्फरपुर बिहार के लिए हो रही थी सप्लाई
मूसाझाग थाना अध्यक्ष ललित भाटी ने बताया कि ट्रक के अंदर 423 पेटी अवैध शराब हरियाणा और अरुणाचल ब्रांड की थी जिसमें चार कंपनियों के अलग-अलग ब्रांड थे जिसकी कीमत लगभग साढे चार लाख रुपए है वहीं मूसाझाग थाना पुलिस ने ट्रक चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें गुरजीत पुत्र बलबीर निवासी थाना खरड़ जिला महोली पंजाब का है तथा दूसरा कुलदीप पुत्र मलकत सिंह निवासी मजाचरी थाना खेड़ा पंजाब का है। यह अवैध शराब चंडीगढ़ से मुजफ्फरपुर बिहार के लिए सप्लाई हो रही थी।ट्रक मैं शराब की पेटीयों को व्हाइट सीमेंट के बोरियों से ढककर ले जाया जा रहा था वहीं इस मामले में वरिष्ठ बी/ओ-पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब बनाने निकालने और सप्लाई करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज मूसाझाग थाना पुलिस ने एक ट्रक शराब को पकड़ा है शराब किसकी थी और किसको सप्लाई होती थी फिलहाल इसकी पुलिस जांच करेगी
बदायूँ रिपोर्ट बृजेंद्र भारद्वाज