समाजवादी पार्टी ने भोजीपुरा में की पीडीए बैठक, रखें अपने विचार

बरेली। आज 120 भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र में समाजवादियों ने PDA पंचायत के माध्यम से समाजवादी विचारधारा एवं समाजवादी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया। गांव के प्रत्येक ग्रामवासी के घर घर PDA पर्चा को पहुंचाया गया और यह समझाया कि पूर्व में समाजवादी पार्टी ने किन-किन कार्यों को जनहित एवं जनता के हित में किया था।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोजीपुरा से विधायक शाजिल इस्लाम अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, जिला उपाध्यक्ष तनवीर उल इस्लाम, पूर्व जिला सचिव अखिलेश पटेल, गजेंद्र कुर्मी, राकेश पटेल प्रधान जी भगवानपुर, त्रिलोकी सिंह, वीरपाल, दुर्विजय पटेल, तौसीफ भंडसर, पप्पू प्रधान सावरखेड़ा, अजमल, परमेश्री, दन्ने, विनय, सुधीर, हर्ष और समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसी श्रृंखला में ग्राम म्यूडी रानी मेवा कुवर में महाराज के देवस्थान जो की में गांव में नदी के पार है जहाँ पर हिंदू मुस्लिम दोनों धर्मों के देव स्थान है दोनों समाजों की एकता की निशानी है जिसके जीर्णोद्धार के लिये 120 भोजीपुरा विधानसभा के मा.विधायक शाजिल इस्लाम अंसारी जी ने जरूरी कार्य कराने का आश्वासन दिया।