नवाबगंज में संपूर्ण समाधान दिवस: डीएम अविनाश सिंह ने जनता की सुनीं फरियादें, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

बरेली। नवाबगंज तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई के दौरान अधिकांश शिकायतें पूर्ति विभाग से जुड़ी हुई रहीं। कई लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने राशन कार्ड में यूनिट बढ़वाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक यूनिट नहीं बढ़ाई गई है। इस वजह से कोटेदार उन्हें राशन देने से इनकार कर रहा है।
वहीं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन करने वालों ने भी अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा बिना ठोस कारण उनकी फाइल निरस्त कर दी गई, जिससे वे योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
भूमि विवाद और दाखिल-खारिज जैसी समस्याएं भी सामने आईं, जिनमें से कुछ मामलों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही समाधान कराकर राहत प्रदान की।
डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता की शिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित विभागों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।