No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

शराबी पिता ने तीन दिन की बेटी को आठ हजार में बेचा

मां की सूझबूझ और पुलिस हस्तक्षेप से बची मासूम, नवाबगंज में मानवीय शर्मसार करने वाला मामला

No Slide Found In Slider.

नवाबगंज (बरेली)। नवाबगंज थाना क्षेत्र में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक शराबी मजदूर पिता ने अपनी तीन दिन की नवजात बेटी को मात्र आठ हजार रुपये में एक नि:संतान दंपति को बेच दिया। जब इस बात की जानकारी बच्ची की मां को हुई, तो उसने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बच्ची को वापस मां की गोद में सौंप दिया गया।

गरीबी और शराबखोरी बनी मासूम की दुश्मन

नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला मजदूर परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। पिता शराब का लती है और पहले से उसकी दो बेटियां हैं। तीन दिन पहले पत्नी ने तीसरी बेटी को जन्म दिया।आर्थिक तंगी और नशे की लत के चलते उसने हाफिजगंज क्षेत्र में रहने वाले एक रिश्तेदार के माध्यम से नवजात का सौदा कर दिया।

 आठ हजार रुपये लेकर किया सौदा

गुरुवार को पिता ने एक नि:संतान दंपति से आठ हजार रुपये लेकर तीन दिन की बच्ची उन्हें सौंप दी। सभी लोग इस सौदे की “लिखा-पढ़ी” कराने के लिए तहसील में एक वकील के पास पहुंचे थे।

मां ने किया विरोध, पुलिस ने लौटवाई बच्ची

जैसे ही इस सौदे की खबर नवजात की मां को मिली, उसने तुरंत डायल 112 को फोन कर शिकायत दर्ज कराई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को फोन कर बेटी के साथ घर लौटने को कहा। पिता जब बच्ची और नि:संतान दंपति के साथ घर पहुंचा, तो पुलिस ने बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया और आठ हजार रुपये वापस कराए।

पुलिस की सख्त चेतावनी

पुलिस ने आरोपी पिता को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा कृत्य दोबारा न करे। साथ ही मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कर सामाजिक सुरक्षा विभाग को अवगत कराया गया है, ताकि परिवार को आर्थिक मदद दिलाई जा सके।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button