उत्तरप्रदेशबरेली
डिजिटल क्राप का प्राथमिकता पर करें सर्वे: सीडीओ देवयानी

बरेली । डिजिटल क्राप सर्वे समय से कराने को जिला प्रशासन के अधिकारी प्राथमिकता से जुटे हैं। सीडीओ देवयानी ने सोमवार को बिथरी चैनपुर ब्लाक क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में डिजिटल क्राप सर्वे का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वे करने वालों को तय समय में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
सीडीओ देवयानी व डीपीआरओ कमल किशोर ने बिथरी चैनपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत नवदिया व अदलखिया में निरीक्षण किया तो वहां पर एक गांव में रोजगार सेवक और दूसरे गांव में पंचायत सहायक सर्वे कार्य करते हुए मिले। सीडीओ ने दोनों सर्वकर्ताओं को छह तारीख से पहले सर्वे कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही आश्वस्त किया कि सर्वे का मानदेय जल्द दिलाया जाएगा। इस दौरान बीडीओ बिथरी चैनपुर भी मौजूद रहे।