No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

नशे में धुत टैंकर चालक ने कुचला मां-बेटे को, पिता की आंखों के सामने उजड़ गया घर

बरेली में जन्मदिन की खुशी मातम में बदली, टैंकर की रफ्तार ने छीन ली ज़िंदगी

No Slide Found In Slider.

बरेली। शहर के भमोरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। सीबीगंज थाना क्षेत्र के पस्तौर गांव निवासी जानकी प्रसाद की पत्नी प्रीति देवी (35) और 10 वर्षीय बेटा प्रशांत राजपूत को एक तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया। हादसा उस समय हुआ जब परिवार बेटी का जन्मदिन मनाकर लौट रहा था।

कोनी मोड़ पर टूटी खुशियों की डोर

जानकी प्रसाद अपनी पत्नी प्रीति और बेटे प्रशांत के साथ गांव नूरपुर (थाना बिशारतगंज) में साढू विजय पाल की जुड़वां बेटियों के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होकर रात करीब नौ बजे बाइक से घर लौट रहे थे। जब वे कोनी मोड़ के पास सरदारनगर पुलिया के समीप पहुंचे तो जानकी प्रसाद ने बाइक रोक दी और लघुशंका के लिए नीचे खंती की ओर चले गए।

पीछे पत्नी और बेटा बाइक के पास खड़े थे। उसी दौरान तेज रफ्तार में आया एक टैंकर बेकाबू होकर मां-बेटे को कुचलता चला गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

चीख-पुकार के बीच पकड़ा गया नशे में धुत चालक

 

हादसा देख जानकी प्रसाद बदहवास हालत में दौड़ पड़े। पत्नी और बेटे की लाशें देखकर वह चीखने लगे।

टैंकर चालक मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन पास में खड़ी एंबुलेंस के चालक और स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे दबोच लिया।

 

सूचना पर पहुंची थाना भमोरा पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक को हिरासत में लेकर टैंकर सीज कर दिया। जांच में सामने आया कि चालक नशे की हालत में था।

मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पिता जानकी प्रसाद का फूटा दर्द: “मेरी दुनिया उजड़ गई”

घटना के बाद पीड़ित पिता जानकी प्रसाद का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा “अगर मुझे ज़रा भी अंदाज़ा होता कि मेरी बाइक रोकने का इतना भयानक अंजाम होगा, तो मैं कभी वहां नहीं रुकता। मेरी पत्नी और बेटा ही मेरी पूरी दुनिया थे। अब क्या बचा मेरे पास?”

जानकी प्रसाद मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनका बेटा प्रशांत कक्षा पांच में पढ़ता था। उनकी पत्नी घरेलू महिला थीं। अब घर में केवल एक बेटी बची है, जो इस हादसे से अनजान है।

शोक में डूबा गांव, गुस्से में लोग

इस दर्दनाक हादसे के बाद पस्तौर गांव में शोक की लहर है। हर आंख नम है, हर चेहरा स्तब्ध। ग्रामीणों ने टैंकर चालक को सख्त सज़ा देने की मांग की है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही व शराब पीकर वाहन चलाने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button