बरेली के थाना बिथरी पुलिस द्वारा लाखों की हरियाणा मार्का शराब बरामद
न्यूज़ नेटवर्क

बरेली के थाना बिथरी चैनपुर में आपको बता दें की थाना बिथरी पुलिस द्वारा दो अभियुक्त 275 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का जिसकी अनुमानित कीमत ₹11 लाख बताई जा रही है पुलिस द्वारा बरामद की गई हैै। बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण परिवहन में बिक्री की रोकथाम हेतु चलाया जा रहा है ऑपरेशन पाताल के तहद अबैध शराब को बरमाद किया गया।
आज दिनांक 04/04/2021 को उप निरीक्षक कुमरेश त्यागी द्वारा मैं आबकारी टीम मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी रायपुरा गिरधारी लाल थाना भुता बरेली एवं दूसरा अभियुक्त शहजाद पुत्र समी उम्र 42 वर्ष निवासी संपदा थाना देवबंद जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया एवं दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए तेजपाल पुत्र लालाराम निवासी भगवानपुर धीमरी थाना इज्जत नगर जिला बरेली एवं संतोष प्रधान पुत्र मदनलाल निवासी भगवानपुर धीमरी थाना इज्जत नगर बरेली बिथरी पुलिस द्वारा वांछित अपराधी अवैध शराब बरामद करने वाली टीम थाना प्रभारी मनोज कुमार त्यागी उप निरीक्षकप कुमरेश त्यागी उप निरीक्षक ओम कुमार उप निरीक्षक दीपक कुमार कांस्टेबल राहुल कांस्टेबल अश्विनी कुमार अबकारी निरीक्षक शैलेश कुमार शुक्ला एवं अबकारी टीम आदि लोगों ने गेेेहराबंदी कर अवैध शराब को बरामद किया बरेली से ब्यूरो रिपोर्ट