No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

मिशन कंपाउंड में बड़ा प्रशासनिक एक्शन: इंग्लिश स्कूल समेत कई प्रॉपर्टी सील, 77 लाख की बकाया वसूली को लेकर तहसील टीम की छापेमारी

No Slide Found In Slider.

बरेली। शहर के प्रतिष्ठित मिशन कंपाउंड इलाके में शुक्रवार को अचानक मचे प्रशासनिक एक्शन से हड़कंप मच गया। तहसील प्रशासन की टीम ने मैथोडिस्ट चर्च से जुड़ी प्रॉपर्टियों पर दबिश देते हुए इंग्लिश स्कूल समेत दो प्रॉपर्टियों को सील कर दिया। यह कार्रवाई करीब 77 लाख रुपये के राजस्व बकाए की वसूली को लेकर की गई। इस दौरान प्रशासन की मौजूदगी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चर्च से जुड़े लोग हैरान रह गए।

बिना पूर्व सूचना के हुई सीलिंग, चर्च प्रशासन में मची खलबली

तहसील प्रशासन की टीम ने अचानक मिशन कंपाउंड पहुंचकर इंग्लिश स्कूल को सील कर दिया। यह कार्रवाई इतनी गुप्त रूप से की गई कि स्कूल और चर्च से जुड़े पदाधिकारी कोई जवाब नहीं दे सके। बताया जा रहा है कि इससे एक दिन पहले ही तहसील टीम ने बिशप हाउस में बिशप सी. जी. दयानंद से मुलाकात की थी और बकाया राजस्व जमा करने को कहा था। लेकिन कोई ठोस आश्वासन न मिलने पर सख्ती दिखाते हुए टीम ने अगले ही दिन सीलिंग की कार्रवाई कर दी।

बिशप और अन्य पदाधिकारियों पर करोड़ों की वसूली

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, चर्च से जुड़ी संस्थाओं पर कुल 77 लाख रुपये का राजस्व बकाया है। इसमें अकेले बिशप सी. जी. दयानंद पर लगभग 73.70 लाख रुपये की वसूली बनती है। इसके अतिरिक्त, एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी सुनील मसीह, हनुक बी. रान और मुंबई के बिशप डॉ. अनिल कुमार सरवन्द पर भी बकाया वसूली के आदेश जारी किए जा चुके हैं।

डॉरिस नेथन केस ने भी डाला दबाव

इसी बीच सिविल लाइंस निवासी डॉरिस नेथन के केस ने भी तूल पकड़ लिया है। उन्होंने अपने दिवंगत पति जे.आर. नेथन की 3.25 लाख रुपये की ग्रेच्युटी की मांग की थी, जिस पर श्रम विभाग ने 16 मार्च को संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ वसूली आदेश जारी किया था। तहसीलदार ने सभी जिम्मेदारों को नोटिस भेज दिए हैं।

पहले भी हो चुकी है कुर्की की चेतावनी

सदर तहसीलदार भानुप्रताप सिंह ने जानकारी दी कि पहले भी इन संस्थाओं के निदेशकों और चेयरमैन की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन वह कार्रवाई अधूरी रह गई थी। अब दोबारा सख्ती दिखाते हुए साफ चेतावनी दी गई है कि यदि निर्धारित समय में बकाया जमा नहीं किया गया तो अचल संपत्तियों की कुर्की और नीलामी की जाएगी।

अब तक 20.45 लाख की वसूली

एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने बताया कि अब तक कुल 20.45 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। पहला चेक 5.87 लाख और दूसरा 14.58 लाख रुपये का मिला है। उन्होंने कहा कि शेष राशि की वसूली के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति कार्रवाई से नहीं बचेगा।

मिशन कंपाउंड की प्रतिष्ठित प्रॉपर्टियों पर हुई प्रशासन की इस कार्रवाई ने चर्च प्रशासन को झकझोर दिया है। लंबे समय से लटकी बकाया वसूली को लेकर अब सरकार पूरी तरह सख्त नजर आ रही है। यदि निर्धारित समय में राशि जमा नहीं की गई तो अगला कदम कुर्की और नीलामी हो सकता है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button