No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

फर्जी डिग्री और झूठी पहचान से सियासी फायदा तलाश रहे थे नफीस, फरहान

No Slide Found In Slider.

बरेली कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े उपद्रवी डॉ. नफीस पुलिस की जांच में फर्जी डॉक्टर निकला। साथ ही उसका बेटा फरहान भी 8वीं पास है। इतना ही नहीं डॉ. नफीस चश्मा की दुकान चलाता था। इन दोनों पिता-पुत्र ने मौलाना तौकीर रजा खां से शहर में बवाल कराने का वायदा किया था।

इसके लिए पिता-पुत्र ने पूरा प्रयास किया। मगर उसमें सफल नहीं हो पाए। फहरान ने भीड़ जुटाने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करके इस्लामिया की तरफ कूच करने का एलान किया था। गिरफ्तार आरोपी डॉ. नफीस ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने मौलाना तौकीर रजा खां से वायदा किया था कि वह शहर में बवाल करा देगा। इसके लिए उसने बेटा फरहान को सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और फोटो डालकर वायरल करने के साथ ही लोगों की भीड़ जमा कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी। ये दोनों मौलाना के करीबी बनने के लिए भी शहर में बवाल कराना चाहते थे।

इस काम में उसके बेटे फरहान का साथ आईएमसी के यूथ जिलाध्यक्ष अल्तमश ने दिया था। उसने भी सोशल मीडिया पर खूब पोस्टें डाली थीं। फरहान आईएमसी की फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया पेज पर शुक्रवार को इस्लामिया ग्राउंड पर सैलाब की तरह एकत्रित होने और लोगों की भारी भीड़ जमा होने की अपील कर रहा था।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button