भांजा बन गया मामा के खून का प्यासा…हंसिया से वार कर की हत्या, गिरफ्तार

बरेली। थाना देवरनियां के शाहबाद इलाके में एक युवक ने अपने ही मामा पर ताबड़तोड़ हंसिया से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मां की मौत के बाद भांजे का मामा से विवाद हुआ था। मामला इतना बढ़ा की उसने मामा की हत्या कर दी।
घटना देवरनिया थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहबाद की है। जहां बीते ढाई माह से मोतीराम की बहन सुशीला देवी परिवार के साथ पीलीभीत से आकर अपने मायके में रह रहीं थीं। बीती 26 अक्टूबर को सुशीला के बेटे सोमपाल ने शराब के नशे में बाइक को आग लगा दी थी। जिसको बुझाने की कोशिश में सुशीला बुरी तरह झुलस गईं थीं। अस्पताल में भर्ती सुशीला ने शनिवार को दम तोड़ दिया। बेटे और पति ने उनका शव एक प्लाट में लाकर रख दिया जिसे सुशीला ने कुछ दिन पहले खरीदा था।
बहन की मौत की खबर सुनकर मोतीराम अपने दूसरे भाई कड़े राम के साथ प्लाट पर जा ही रहे थे कि रास्ते में भंजा सोमपाल उन्हें मिल गया। बहन की मौत से आहत मोतीराम भांजे को बुरा भला कहना शुरू कर दिया। उन्होंने बहन की मौत का जिम्मेदार भांजे को ठहराया। विवाद के दौरान एक डंडा सोमपाल के सिर पर मार दिया। सोमपाल के हाथ में हंसिया था लिहाजा उसने भी पलटकर ताबड़तोड़ वार किए और मामा को मौत के घाट उतार दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि युवक का छोटे मामा से विवाद हो गया था। जिसमें उसने मामा की हंसिया से हत्या कर दी। मृतक के बड़े भाई कड़े राम की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।






