राष्ट्रपति दौरे को लेकर बरेली में ट्रैफिक अलर्ट
30 जून को सुबह 4 से शाम 4 बजे तक भारी वाहनों और रोडवेज बसों की नो-एंट्री, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान

बरेली। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 जून को बरेली दौरे पर आ रही हैं। वह इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा कारणों से शहर के कई हिस्सों में बड़ी ट्रैफिक योजना लागू की है।
4 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक नो-एंट्री
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि सोमवार, 30 जून को सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक कई मार्गों पर भारी वाहनों और रोडवेज बसों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी। जिन इलाकों में रोक लागू की गई है, उनमें विलवा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास, इज्जतनगर तिराहा, 100 फुटा पूर्वी रोड, गांधी उद्यान, महादेव पुल, ट्रिशूल एयरफोर्स, डेलापीर और आईवीआरआई शामिल हैं।
भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
बड़ा बाईपास से शहर आने वाले भारी वाहन अब विलवा, विलयधाम, नवदिया झादा होकर इन्वर्टिस तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तक जा सकेंगे।
रोडवेज बसें केवल सेटेलाइट बस स्टैंड तक आएंगी और यहीं से वापस लौटेंगी। दिल्ली और रामपुर की ओर से आने वाली बसें किला पुल, चौपला चौराहा और पुराने बस अड्डे तक ही जाएंगी।
हल्के वाहनों पर भी लगेगी रोक
सुबह 8 बजे से, बैरियर-2 से डेलापीर, इज्जतनगर तिराहा, नैनीताल रोड और IVRI की ओर कार, ऑटो और ई-रिक्शा जैसे हल्के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इन वाहनों को 100 फुटा, बीसलपुर तिराहा, सुरेश शर्मा नगर और सेटेलाइट होते हुए वैकल्पिक रास्तों से भेजा जाएगा।
ऑटो व ई-रिक्शा को भी बदले जाएंगे रूट
इज्जतनगर तिराहे से IVRI जाने वाले ऑटो-ई-रिक्शा को कुदेशिया पुल, राजेन्द्र नगर और अंडरपास से निकाला जाएगा। गांधी उद्यान से डेलापीर जाने वालों को संजय नगर, सलेक्शन पॉइंट, डीडीपुरम होते हुए भेजा जाएगा।
डेलापीर से IVRI जाने वाले वाहन झुलेलाल द्वार, राजेन्द्र नगर, और कुदेशिया अंडरपास के जरिए पहुंच सकेंगे।
जनता से अपील: अनावश्यक यात्रा से बचें
पुलिस ने जनता से अपील की है कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 30 जून को जरूरी हो तभी यात्रा करें। जिन रूटों पर डायवर्जन लागू है, वहां भ्रम न करें और वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें।