डीएम ने की निजी अस्पताल में प्रसव कराने पर आशा की सेवा समाप्त
डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दी सख्त कार्रवाई के निर्देश, बहेड़ी सीएचसी की आशा मनोरमा देवी पर गिरी गाज

बरेली। डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को हुई जिला स्वास्थ्य समिति (शासकीय निकाय) की बैठक में आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर योजना और जननी सुरक्षा कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बैठक में लापरवाही बरतने वाली एक आशा कार्यकर्ता पर कार्रवाई की गई।
समीक्षा के दौरान यह मामला सामने आया कि सीएचसी बहेड़ी क्षेत्र की ग्राम बंजरिया निवासी आशा मनोरमा देवी लाभार्थियों को प्रसव के लिए निजी अस्पतालों में ले जा रही थीं। इस पर चिकित्सा अधीक्षक ने जानकारी दी कि मनोरमा देवी ने हाल ही में एक लाभार्थी का प्रसव निजी चिकित्सालय में कराया था।
डीएम ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल आशा की सेवा समाप्त करने के आदेश दे दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजना के तहत लाभार्थियों को केवल सरकारी अस्पतालों में प्रसव के लिए प्रेरित किया जाए, निजी संस्थानों में ले जाना नियमों का उल्लंघन है।
बैठक में डीएम ने वेब परिवारों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जो परिवार टीकाकरण का विरोध कर रहे हैं, उनकी सूची जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए ताकि उचित कार्यवाही की जा सके।






