बरेली: भोजीपुरा के भूड़ा गांव में बीडीए की बड़ी कार्रवाई, चार अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
बिना अनुमति बसाई जा रही थीं कॉलोनियां, इरशाद, बाबर, रियासत, इफाकत और कौशल के खिलाफ की गई कार्रवाई

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र के भूड़ा गांव में शुक्रवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने अवैध रूप से बसाई जा रही चार कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत की गई।
बीडीए की टीम दोपहर में गांव भूड़ा पहुंची, जहां इरशाद नामक व्यक्ति लगभग 2500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिह्नांकन, साइट ऑफिस आदि तैयार कर अवैध कालोनी विकसित कर रहा था। इसके अलावा बाबर 5000 वर्गमीटर, रियासत और इफाकत 2500-2500 वर्गमीटर और कौशल 2000 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी बसा रहे थे।
बीडीए अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी निर्माण कार्यों को ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के अवर अभियंता अजीत कुमार, सीताराम, संदीप कुमार, संयुक्त सचिव दीपक कुमार और प्रवर्तन दल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
बीडीए ने दी चेतावनी
बीडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृति कॉलोनियां बसाने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।