‘मेरे साथ रहो वरना…’ कलेक्ट्रेट गेट पर पूर्व प्रेमी की धमकी, पुलिस ने दबोचा

बरेली। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार दोपहर उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका को रास्ते में घेरकर उस पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवक ने युवती और उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और आरोपी को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी।
महीने भर पहले स्टेशन पर हुई थी मुलाकात, फिर कर ली थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार, भमोरा क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक करीब एक महीने पहले फरीदपुर निवासी युवती से शादी कर चुका है। युवती का आरोप है कि शादी के बाद उसका पति उसे परेशान करता था। इसी बीच घर छोड़ने के बाद उसकी स्टेशन पर युवक से मुलाकात हुई और दोनों ने मंदिर में शादी कर ली।
कलेक्ट्रेट पर अचानक पहुंचा सूरत से लौटा प्रेमी
शुक्रवार दोपहर युवती अपनी मां और पति के साथ किसी काम से कलेक्ट्रेट आई थी। इसी दौरान उसका रिश्ते का भतीजा आकाश, जो सूरत में नौकरी करता है, अचानक कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच गया।
उसने युवती को रास्ता रोककर घेर लिया, पति को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव डाला। इनकार पर आगबबूला होकर धमकी दी: “मेरे साथ नहीं रहोगी तो तुम दोनों को जान से मार दूँगा!” इस पर आसपास मौजूद लोग घबरा गए और कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा–तफरी फैल गई।
धमकी देकर भड़क गया, पुलिस ने धर-दबोचा
हंगामा बढ़ते देख कलेक्ट्रेट सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपी आकाश को पकड़ लिया। पुलिस ने उसे थाने ले जाकर शांतिभंग में चालान कर दिया।
इलाके में चर्चा, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
घटना के बाद कलेक्ट्रेट क्षेत्र में इस प्रकरण की चर्चा बनी रही। पुलिस का कहना है कि युवती की सुरक्षा को देखते हुए मामले पर निगरानी रखी जा रही है।






