Breaking News
प्रतिभाएं कभी सुविधाओं की मोहताज नहीं होती
राजमिस्त्री का बेटा बना हाईस्कूल कॉलेज टापर

नवाबगंज(बरेली) कहते हैं प्रतिभाएं कभी सुविधाओं की मोहताज नहीं होती है यही कर दिखाया है नवाबगंज के गुलशन नगर के रहने वाले एक राज मिस्त्री के पुत्र ने जो तहसील नवाबगंज के सोमवती मैमोरियल इंटर कॉलेज सैदपुर के छात्र और नवाबगंज गुलशन नगर के रहने बाले विमल ने 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सोमवती इंटर कॉलेज सैदपुर का ही नहीं बल्कि अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया है राजमिस्त्री धर्मपाल के घर 10/6/2006 को जन्मे विमल ने हाई स्कूल परीक्षा में कॉलेज के साथ अपने माता पिता का नाम ऊंचा किया है। वही विमल को सभी नवाबगंज के गणमान्य लोगों रिश्तेदारों तथा अध्यापकों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है
रिपोर्ट विवेक एम