No Slide Found In Slider.
Breaking News

बरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश दबोचे, एक को लगी गोली

देवरनिया पुलिस की देर रात कार्रवाई, चोरी का 9 लाख रुपये का माल बरामद, तमंचा व कारतूस भी मिला

No Slide Found In Slider.

बरेली। देवरनिया पुलिस ने सोमवार देर रात बसंतनगर नहर के पास मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाशों के पास से चोरी का भारी माल बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

जुनैद, निवासी मिती डांडी अरमान, निवासी जाम बाजार,मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जुनैद के पैर में गोली लगी, जबकि अरमान को पुलिस ने मौके से दबोच लिया

बरामदगी का विवरण

देवरनिया पुलिस ने बदमाशों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया है: एक विद्युत मोटर (5 KVA) 14 किलो कॉपर कॉइल के टुकड़े,₹8,500 नकद,एक तमंचा (.315 बोर),एक जिंदा कारतूस,एक धारदार चाकू,बरामद माल की कुल अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है।

जुनैद का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आए खुलासे

 

पुलिस जांच में सामने आया है कि जुनैद चोरी, लूट व संगठित अपराध में संलिप्त एक कुख्यात बदमाश है, जिसके खिलाफ 8 आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। वह पुलिस रिकॉर्ड में एक वांछित अपराधी की श्रेणी में आता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ऑपरेशन

यह पूरी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देशन में और देवरनिया कोतवाली प्रभारी आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया “गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। बाकी फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।”

पूछताछ में हो सकते हैं और भी खुलासे

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है। उनके अन्य साथियों, ठिकानों और चोरी के नेटवर्क की तहकीकात की जा रही है। जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी संभव है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button