बरेली में फर्जी आधार का अंतरराज्यीय रैकेट ध्वस्त 10वीं पास युवक ने बनाए 650 फर्जी आधार कार्ड, तुर्की-इजिप्ट से थी ऑनलाइन कनेक्टिविटी

बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया। गैंग का सरगना केवल 10वीं पास है, जिसने तुर्की और इजिप्ट की वेबसाइट्स से तकनीकी हथकंडे अपनाकर 650 से अधिक आधार कार्ड और सैकड़ों नकली प्रमाण पत्र तैयार किए थे। पुलिस ने गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुखबिर की सूचना पर हुआ छापा, हाईटेक सिस्टम बरामद
भोजीपुरा पुलिस, एसओजी और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने पचदौरा दोहरिया गांव स्थित अजहरी जनसेवा केंद्र पर छापा मारकर इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार होने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद फहीम उर्फ गुड्डू और जियाउल मुस्तफा के रूप में हुई है। पूछताछ में फहीम ने बताया कि वे विदेशी वेबसाइट्स manualorg.space जैसी साइट्स से डोमेन और टूल्स खरीदते थे, जिनसे वे 100 रुपये में 10 आधार कार्ड बना लेते थे। प्रत्येक कार्ड के लिए ग्राहकों से 1000 रुपये वसूले जाते थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंग यूपी, बिहार और झारखंड के शैक्षणिक बोर्डों की फर्जी मार्कशीट के साथ-साथ जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र भी तैयार करता था। दस्तावेज की मांग ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से होती थी। ग्राहक व्हाट्सएप पर फोटो व पैसे भेजते थे और दस्तावेज उनके पते पर पहुंचा दिए जाते थे।
बैंकिंग एक्सपीरियंस से सीखा सिस्टम, फिर बना अपराधी
फहीम पहले उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में आधार अपडेट का काम करता था। उसे एक आधार पर 18 और अपग्रेड पर 13 रुपये का कमीशन मिलता था। बाद में उसने ग्राहकों से मनमाना पैसा वसूलना शुरू कर दिया, जिससे UIDAI ने उसका केंद्र सस्पेंड कर दिया। इसके बाद वह मुस्तफा के साथ मिलकर पूरी फर्जीवाड़ा इंडस्ट्री चला रहा था।
छापे में मिले हाईटेक उपकरण और सैकड़ों दस्तावेज
पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप, पीवीसी कार्ड मशीन, मॉनिटर, दो प्रिंटर-स्कैनर, कैमरा, वेबकैम, फिंगरप्रिंट मशीन, दो थंब स्कैनर, तीन मोबाइल, और बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किए। इनमें शामिल हैं:
650+ फर्जी आधार कार्ड
44 ब्लैक प्लास्टिक आधार
20 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र
15 फर्जी निवास प्रमाण पत्र
5 आय प्रमाण पत्र
15 फर्जी स्टांप पेपर
यूपी-बिहार बोर्ड की फर्जी मार्कशीट
दो पैन कार्ड
एक फर्जी वोटर ID
जाति प्रमाण पत्र (UP/झारखंड)
पुलिस ने की सराहनीय कार्रवाई, जांच में जुटी टीमें
एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीम में भोजीपुरा थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी, एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा और इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेश कुमार शामिल थे। यह गैंग दिल्ली, अमरोहा, बदायूं सहित कई राज्यों में सक्रिय था। अब पुलिस बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।