उत्तरप्रदेशबरेली
बरेली में ऑटो चालक ने की आत्महत्या, पारिवारिक तकरार और नशे की लत बनी वजह!

बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में रहने वाले 46 वर्षीय ऑटो चालक सोनू ने सोमवार देर शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
परिजनों के अनुसार, सोनू ऑटो चलाकर अपना और परिवार का पेट पालते थे। बीती रात उन्होंने घर में ही सफा (पगड़ी बांधने वाला कपड़ा) का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया और पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक को शराब की लत थी, जिसके चलते उसकी दोनों पत्नियाँ उसे पहले ही छोड़कर जा चुकी थीं। हालांकि, आत्महत्या की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।






