बरेली
घर में छत पर सो रहा था परिवार लाखों की चोरी, गहने और डेढ़ लाख रुपये ले उड़े चोर

बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र के नदोसी गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने घर से गहने और एक लाख पचास हजार रुपये की नकदी चुरा ली। घटना उस समय हुई जब घर का मालिक रिश्तेदारी में गया था और उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ छत पर सो रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजीव कुमार पुत्र घासीराम, निवासी नदोसी, थाना सीबीगंज, अपनी रिश्तेदारी में गए थे। उनकी पत्नी और बेटा कौशल घर पर अकेले थे। बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी से गहने और डेढ़ लाख रुपये नकद चुरा लिए। सुबह घटना का पता चलने पर राजीव कुमार ने थाना सीबीगंज पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।