No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

बहेड़ी कोतवाली में शिव मंदिर का भव्य निर्माण: SSP अनुराग आर्य ने किया जलाभिषेक

No Slide Found In Slider.

बहेड़ी। जनपद बरेली के बहेड़ी थाना परिसर में एक सराहनीय और आध्यात्मिक पहल के तहत शिव परिवार का भव्य मंदिर निर्माण कराया गया है। आमजन और पुलिस विभाग के सहयोग से बने इस मंदिर का शुभारंभ रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में दर्शन किए और शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित कर जलाभिषेक किया।

प्रभारी निरीक्षक की पहल से शुरू हुई मंदिर निर्माण की योजना

थाना प्रभारी संजय सिंह तोमर ने कुछ समय पहले कोतवाली परिसर स्थित पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया था। इस संकल्प को मूर्त रूप देने में शहर के समाजसेवी लाला अतुल गर्ग ने विशेष सहयोग किया। मंदिर को भव्य रूप देने के लिए शिव परिवार की नयनाभिराम मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। मुख्य आचार्य सीताराम दुबे एवं पंडित हृदेश दुबे के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धार्मिक विधि-विधान से यह आयोजन सम्पन्न हुआ।

प्रशासन और आमजन रहे मौजूद

मंदिर उद्घाटन समारोह में बरेली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (SP देहात) मुकेश मिश्र, उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार, कोतवाली निरीक्षक संजय सिंह तोमर समेत पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी एवं सिपाहीगण उपस्थित रहे। साथ ही नगर के गणमान्य नागरिकों और श्रद्धालुजनों ने भी पूरे श्रद्धा भाव से कार्यक्रम में भाग लिया।

सामूहिक भंडारे में उमड़ा जनसैलाब

मंदिर उद्घाटन के उपरांत कोतवाली परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर स्थानीय जनता ने पुलिस विभाग की सराहना करते हुए इस पहल को पुलिस और आमजन के बीच के विश्वास को और मजबूत करने वाला कदम बताया।

धार्मिक आस्था और सेवा का संगम

बहेड़ी कोतवाली में हुआ यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी मिसाल बन गया। यह पहल पुलिस विभाग की संवेदनशीलता और समाज के प्रति उसके सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाती है। मंदिर परिसर अब श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बन गया है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button