No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

एफएसडीए की छापेमारी के दौरान घबराया कारीगर, गर्म पेठे की कढ़ाई में गिरा, इलाज के दौरान मौत

किला क्षेत्र की पेठा मंडी में दर्दनाक हादसा, परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप

No Slide Found In Slider.

बरेली। किला थाना क्षेत्र की गढ़ी पेठा मंडी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय कारीगर सुनील की मौत हो गई। वह एक पेठा की दुकान में काम कर रहा था। परिजनों के अनुसार, एफएसडीए की छापेमारी के दौरान घबराकर उसने दुकान का शटर भीतर से बंद कर लिया और पीछे की ओर भागते समय गर्म पेठा पकाने वाली कढ़ाई में गिर गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

करीब एक घंटे तक किसी को नहीं लगी भनक

मृतक सुनील पुत्र राम भरोसे लाल, निवासी गढ़ी मोहल्ला, कई वर्षों से पप्पू पेठा वाले की दुकान पर काम कर रहा था। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) की टीम मंडी में निरीक्षण के लिए पहुंची। टीम को देखकर सुनील अत्यधिक घबरा गया और दुकान का शटर भीतर से बंद कर दिया।

घबराहट में वह पीछे की ओर भागा और असंतुलन के कारण गर्म पेठा पकाने की कढ़ाई में गिर गया। वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के करीब एक घंटे बाद जब दुकान मालिक ने शटर खोला, तो सुनील को गंभीर हालत में देख आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ घंटों में उसकी मौत हो गई।

“तीन साल पहले हुई थी शादी, दो छोटे बच्चे हैं…”

अस्पताल में सुनील की मां नेमवती और पत्नी ममता का रो-रोकर बुरा हाल था। मां ने बताया कि सुनील की शादी तीन साल पहले ममता से हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं। बेटे की अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है। ममता का कहना है कि “अब बच्चों का सहारा कौन बनेगा?”

पुलिस ने शुरू की जांच, शव भेजा पोस्टमार्टम को

मौके पर पहुंची किला थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की वास्तविक वजहों की जांच कर रही है।

प्रशासनिक पक्ष में मतभेद, कौन जिम्मेदार?

इस घटना पर सीओ सिटी-द्वितीय अजय कुमार ने कहा कि, “कारीगर पेठा बनाते समय कढ़ाई में गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।”

वहीं एफएसडीए के सहायक आयुक्त (खाद्य-द्वितीय) अपूर्व श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि, “टीम दुकान पर निरीक्षण के लिए गई थी, कार्रवाई करने नहीं।”

हालांकि परिजनों का आरोप है कि टीम की मौजूदगी और अंदेशा छापेमारी का था, जिससे सुनील घबरा गया और यह हादसा हुआ।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button