बहेड़ी में शिक्षक के ‘कांवड़ बयान’ पर बवाल, वीडियो वायरल

बहेड़ी (बरेली)। सावन माह के बीच जहां एक ओर प्रदेश भर में शिवभक्त कांवड़ यात्रा में जुटे हैं, वहीं बहेड़ी के एमजीएम इंटर कॉलेज के एक अध्यापक का कांवड़ को लेकर दिया गया बयान विवादों में आ गया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे छात्रों को कांवड़ न लाने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ने के कारण तूल पकड़ गया है।
मुख्यमंत्री के पुष्पवर्षा के बीच आया यह बयान
यह बयान ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं। ऐसे में एक शिक्षक द्वारा छात्रों को कांवड़ यात्रा से परहेज की सलाह देना कई लोगों को आपत्तिजनक लगा। कई लोग इसे छात्रों की धार्मिक आस्था को प्रभावित करने वाला बयान मान रहे हैं।
शिक्षक की भूमिका पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि एक शिक्षक का काम छात्रों को ज्ञान देना और उनमें नैतिक मूल्यों का विकास करना है, न कि उन्हें धर्म को लेकर भ्रमित करना। जब शिक्षक खुद ही छात्रों को किसी धर्म विशेष के प्रतीकों से दूर रहने की सलाह देंगे, तो इससे समाज में गलत संदेश जाएगा।
वायरल वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों ने अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं कुछ लोग इसे अध्यापक की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बता रहे हैं। फिलहाल कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मामला शिक्षा और धर्म के बीच संतुलन को लेकर नई बहस जरूर छेड़ गया है।