No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

सड़क उद्घाटन को लेकर भिड़े विधायक और चेयरमैन…बहस और नोकझोंक के बाद पहुंची पुलिस

No Slide Found In Slider.

बरेली (देवरनियां)। कस्बे में शुक्रवार को नई निर्मित सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में विकास कार्य का श्रेय लेने को लेकर राजनीतिक टकराव देखने को मिला। भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम और नगर पंचायत चेयरमैन कलीम अंसारी आमने-सामने आ गए। बहस और नोकझोंक इतनी बढ़ी कि मौके पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

ऐसे बढ़ा विवाद

जानकारी के अनुसार, देवरनियां कस्बे में सड़क उद्घाटन कार्यक्रम तय था। सबसे पहले विधायक शहजिल इस्लाम अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और फीता काटने की तैयारी करने लगे। इसी बीच नगर पंचायत चेयरमैन कलीम अंसारी भी अपने समर्थकों संग पहुंच गए। दोनों पक्षों में उद्घाटन को लेकर श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई और बहस बढ़ते-बढ़ते नोकझोंक में बदल गई।

पुलिस ने संभाला मामला

स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को शांत कराया। विवाद के बाद उद्घाटन कार्यक्रम का माहौल फीका पड़ गया।

लंबे समय से लंबित था सड़क निर्माण

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस सड़क का निर्माण प्रस्ताव काफी समय से अटका हुआ था। इसके लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए गए थे। अब सड़क बन जाने के बाद श्रेय को लेकर शुरू हुआ यह विवाद कस्बे में चर्चा का विषय बन गया है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button