No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

चलती बाइक बनी आग का गोला, सवार ने कूदकर बचाई जान  बाल-बाल टला बड़ा हादसा

बरेली, बारादरी थाना क्षेत्र का मामला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

No Slide Found In Slider.

बरेली। शनिवार दोपहर डोहरा रोड पर एक चलती बाइक अचानक आग का गोला बन गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चलते-चलते अचानक तेज धुआं छोड़ने लगी और देखते ही देखते लपटों में घिर गई। आग इतनी भीषण थी कि महज कुछ मिनटों में पूरी बाइक धू-धू कर जलकर राख हो गई।

बाइक चला रहा युवक खतरे को भांपते हुए तत्काल कूद पड़ा और अपनी जान बचा ली। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, वरना सड़क पर बड़ा हादसा हो सकता था।

आसपास मौजूद लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। इस दौरान घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने की वजह बाइक में तकनीकी खराबी हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि बाइक से आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही सटीक वजह पता चल पाएगी।।विशेषज्ञों ने इस घटना को वाहन सर्विसिंग और समय-समय पर तकनीकी जांच की अहमियत से जोड़ते हुए कहा है कि लापरवाही बरतने पर ऐसे हादसे कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button