बरेली में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप, हंगामे के बाद बाप-बेटी हिरासत में

बरेली। फरीदपुर कस्बे के फर्रखपुर मोहल्ले में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का आरोप लगने से बवाल मच गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस को तहरीर दी। हंगामे के बीच पुलिस ने घर में रह रहे लालजी और उनकी बेटी को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
किराए के मकान में चल रही थी सभा, संगठन ने जताया संदेह
जानकारी के अनुसार, फर्रखपुर मोहल्ले में जितेंद्र गुप्ता के मकान में लालजी नामक व्यक्ति किराए पर रहते हैं। आरोप है कि वह अपने घर में प्रार्थना सभा के जरिए हिंदू समुदाय के लोगों का कथित तौर पर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। शनिवार को हिंदू संगठनों को इसकी सूचना मिली तो दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया पिता-पुत्री को
स्थिति बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और लालजी व उनकी बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। मौके पर मौजूद हिंदू संगठनों ने लालजी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
लालजी बोले – “न धर्म बदला, न किसी का बदलवाया”
वहीं, लालजी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले वे इलाज के सिलसिले में दिल्ली गए थे, जहां सफदरजंग अस्पताल में कुछ ईसाई मिशनरियों से मुलाकात हुई। उन्होंने प्रार्थना की और इलाज में सुधार हुआ। इसी अनुभव के चलते वे घर पर प्रार्थना सभा करने लगे, लेकिन किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराया गया।