गली में घुसकर युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला
महिला और बहू के साथ भी की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

बरेली।थाना किला के एक मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने दिनदहाड़े घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवती को परिजन अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है। पीड़िता की मां के अनुसार, वह अपनी बेटियों और बहू के साथ घर में थी। उसी दौरान एक युवक जबरन घर में घुस आया। घर में मौजूद महिलाओं ने जब उसका विरोध किया तो उसने एक युवती को गंदी नियत से दबोच लिया और उसके सीने पर हाथ फेरने की कोशिश की।
युवती के विरोध करने पर आरोपी ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। जब बहू बीच-बचाव करने आई तो जावेद नामक व्यक्ति ने उसके पेट में टांकों के पास लात मार दी, जिससे वह घायल हो गई।
इतना ही नहीं, हमले के दौरान जावेद की पत्नी नदीमा, गुलशन, नीलू, अन्नो, नन्ही, तय्यबा और एक अन्य युवती भी लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुस आईं और महिलाओं को गालियां देते हुए मारपीट करने लगीं। हमले में पीड़िता की बहू और बेटी को गंभीर चोटें आईं हैं।
शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हुए तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है।
पीड़िता की तहरीर पर थाना किला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।