No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

बिथरी चैनपुर में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार… सिपाही भी हुआ घायल

No Slide Found In Slider.

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है, जबकि एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।

पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन, सोने के जेवर, अवैध तमंचे व कारतूस, और चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है।

पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक चन्द्रप्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक ग्राम कचौली की ओर अवैध हथियारों के साथ बाइक पर घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया।इस दौरान कांस्टेबल शिवकुमार भी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लूट की वारदात कबूली, बिथरी चैनपुर में किया था हमला

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने 26 जुलाई को नवादिया हरकिशन गांव के पास नहर पटरी पर एक दंपत्ति को लूटने की बात कबूली। उन्होंने मोबाइल, सोने के कुंडल और गले का पेंडल छीना था। इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर पर पहले से मु०अ०सं० 375/25 धारा 309 (4) बीएनएस दर्ज है।

1. शानू खां पुत्र दफेदार खां

निवासी ग्राम काजीपुर, थाना सिंधौली, जनपद शाहजहांपुर (उम्र 30 वर्ष)2. बब्बू उर्फ आशीष तिवारी पुत्र सफीउल्लाह उर्फ रफीउल्लाह

निवासी मोहल्ला शेर अली गोटिया, जोगी नवादा, थाना बारादरी, जनपद बरेली (उम्र 42 वर्ष)

गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर पर मु०अ०सं० 376/2025, धारा 109/3(5) BNS व 3/25/27 Arms Act में मुकदमा दर्ज किया गया है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button