No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर 25 हजार की रिश्वत, विजिलेंस ने सहायक आयुक्त को रंगे हाथ दबोचा

No Slide Found In Slider.

बरेली/रामपुर। राज्य कर विभाग रामपुर में तैनात सहायक आयुक्त सतीश कुमार बुधवार को भ्रष्टाचार के जाल में फंस गए। विजिलेंस टीम बरेली ने उन्हें कार्यालय में ही 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के मुताबिक, रामपुर निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी के नाम से फर्म खोलने और जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवेदन लेकर सहायक आयुक्त सतीश कुमार के पास गया था। आरोप है कि अधिकारी ने प्रक्रिया आगे बढ़ाने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग कर डाली।

दोनों के बीच पहली किस्त में 15 हजार और दूसरी किस्त में 10 हजार रुपये देने की बात तय हुई। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी विजिलेंस बरेली सेक्टर से की। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद बुधवार को विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और कार्यालय से ही सतीश कुमार को रिश्वत लेते दबोच लिया।

विजिलेंस का एक्शन

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी अधिकारी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

प्रशासनिक हलकों में खलबलीसहायक आयुक्त की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही विभागीय गलियारों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने भी दबे स्वर में माना कि लंबे समय से विभाग में लेन-देन का खेल चल रहा है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button