बरेली जिला जेल (सेंट्रल जेल-2) में बंद अशरफ से उसके गुर्गों की अवैध तरीके से मुलाकात कराने के मामले में अब जेल अधिकारियों पर गाज गिरी है। डीआईजी जेल की जांच रिपोर्ट के बाद डीजी जेल ने सोमवार को जेलर राजीव मिश्रा, डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह और पांच बंदी रक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में पीलीभीत जेल के सिपाही समेत दो की गिरफ्तारी भी हुई है। पीलीभीत का सिपाही एक महीने पहले तक बरेली जेल में तैनात था। इस कार्रवाई से जेल प्रशासन में खलबली मच गई है।