सिद्धार्थ नगर में पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, मौके से फरार
बेड पर पड़ा मिला शव, दरवाजा न खुलने पर हुआ सनसनीखेज मामले का खुलासा

बरेली।इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी और घटना के बाद मौके से फरार हो गया। महिला का रक्तरंजित शव उसके किराए के मकान के बेड पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
11 जुलाई को किया था किराए का मकान किराए पर
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान दीपा उर्फ दीपमाला के रूप में हुई है, जो नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात थी। वह मूल रूप से फतेहगंज पश्चिमी निवासी अपने पति राजीव के साथ 11 जुलाई को ही सिद्धार्थ नगर स्थित मकान में किराए पर रहने आई थी। दंपत्ति के दो बच्चे उत्तराखंड के एक हॉस्टल में पढ़ाई कर रहे हैं।
दरवाजा नहीं खुला, झांका तो सामने आई वारदात
मंगलवार सुबह जब बिजली बिल निकालने वाले कर्मचारी इलाके में पहुंचे तो मकान मालिक रजनी ने दीपा के कमरे का दरवाजा खटखटाया। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला तो पड़ोस की छत से झांक कर देखा गया। अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए — दीपा का शव खून से लथपथ बेड पर पड़ा था।
पति की भूमिका संदिग्ध, फरार होने से शक गहराया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की छानबीन की। जांच में सामने आया कि मकान में केवल पति-पत्नी ही रह रहे थे। घटना के बाद से राजीव फरार है, जिससे उसकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
अवैध संबंधों का एंगल खंगाल रही पुलिस
प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद और अवैध संबंधों से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। मृतका की बहन को सूचना देकर बुलाया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस बोली — जल्द होगा खुलासा
इज्जतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी पति की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के पीछे की असली वजह का खुलासा किया जाएगा।






