लेखपाल से पैमाइश कराकर हटवाएं अवैध कब्जे
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सुबह 10 से अपराह्न एक बजे के मध्य कलक्ट्रेट कार्यालय में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए

बरेली।सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण में टिप्पणी लगाकर दर्शाया जाए। निर्देश दिए कि सरकारी एवं निजी भूमि में अवैध कब्जे की शिकायतें अधिक आ रही हैं, उस क्षेत्र के संबंधित लेखपाल के साथ, पैमाइश कराकर अवैध कब्जा हटवाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपनी-अपनी का निरीक्षण करें ‘तथा. धारा-67 के अंतर्गत जो भी केस लंबित हैं उनका निस्तारण शीघ्र करें। भू-माफिया पोर्टल पर जो भी मामले दर्ज हैं उनका अति शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 व 25 मई को जनपद में नोडल अधिकारी भ्रमण पर रहेंगे, सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उपस्थित रहें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।