No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

स्मार्ट मीटरों की खामियों पर बहेड़ी में भड़के सभासद, एसडीएम व एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन

छह माह तक स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने की मांग, गरीबों को दी जा रही धमकियों पर जताया विरोध

No Slide Found In Slider.

बहेड़ी, बरेली। नगर में घर-घर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों की खामियों और जनमानस में बढ़ती नाराजगी को लेकर गुरुवार को नगर पालिका के सभासदों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव और विद्युत विभाग के एक्सईएन (हैडल) को संयुक्त ज्ञापन सौंपा।

सभासदों ने ज्ञापन में बताया कि जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, वहां उपभोक्ता परेशान हैं। मीटर अधिक रीडिंग दिखाते हैं, जिससे बिल अनाप-शनाप आ रहा है। यही नहीं, मीटर खराब होने या जलने की स्थिति में उपभोक्ताओं से 9000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। गरीब उपभोक्ताओं को जबरन मीटर लगवाने के लिए दबाव डाला जा रहा है और कई मामलों में धमकियां भी दी जा रही हैं।

सभासदों की प्रमुख मांगें

सभासदों ने मांग की कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर कम से कम छह महीने के लिए रोक लगाई जाए।नगरीब जनता को स्मार्ट मीटरों के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाए। उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित किया जाए। स्मार्ट मीटर लगाने से पहले उपभोक्ताओं की सहमति अनिवार्य की जाए।

ज्ञापन देने वाले सभासदों में ताहिर, पप्पू, राकेश मिश्रा, सलीम चंदा, ओमप्रकाश गबरू, रमेश सिंह, मो. जाकिर, जाकिर रजा, हसन जाफरी, नसीम अहमद, बाबू अंसारी, अशरफ अब्बासी, वाहिद खां, तस्कील मियां, वाजिद अंसारी, दिनकर गुप्ता, परमेंद्र गंगवार, तरुण कालरा, यूनुस, अनमता मिनाज और शाहिद जाफरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। उधर, प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button