“मोदी सरकार के 11 वर्ष स्वर्णिम युग की शुरुआत: छत्रपाल सिंह गंगवार”
भाजपा महानगर की प्रेस वार्ता में सांसद और कैबिनेट मंत्री धर्मपाल बोले – ‘अब वादों की नहीं, प्रदर्शन की राजनीति का दौर’

बरेली। भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में 11 वर्षों के सफल शासनकाल को लेकर बुधवार को बरेली में होटल ओबेरॉय आनंद में भाजपा महानगर इकाई की ओर से एक भव्य प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का यह 11 वर्षों का कार्यकाल ऐतिहासिक, युगांतरकारी और देश के लिए स्वर्णिम काल है, जिसे आने वाले समय में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।”
सिर्फ शासन नहीं, एक संकल्प की यात्रा:
सांसद छत्रपाल ने कहा कि यह कार्यकाल महज़ शासन नहीं बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की मेहनत, सपनों और संकल्पों की परिणति है। उन्होंने कहा कि आज भारत वैश्विक मंच पर विकास, नवाचार और तकनीकी प्रगति का प्रतीक बन चुका है।
“2014 से पहले घोटालों और तुष्टीकरण की राजनीति होती थी, लेकिन अब देश आत्मनिर्भरता और पारदर्शिता की राह पर अग्रसर है।” – छत्रपाल सिंह गंगवार
गरीब कल्याण को मिला केंद्र:
सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ने गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन किए हैं – आयुष्मान भारत योजना से मुफ्त इलाज, पीएम आवास योजना से करोड़ों को छत, जनधन योजना से आर्थिक समावेशन, पीएम किसान योजना से सीधा लाभ।
उन्होंने कहा कि आज योजनाओं का लाभ सीधे जनता के खातों में पहुंच रहा है।
ऐतिहासिक फैसले गिनाए:
छत्रपाल ने केंद्र सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों का ज़िक्र करते हुए कहा: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति,तीन तलाक का अंत, जीएसटी लागू करना, वक्फ बोर्ड संशोधन,और हालिया ऑपरेशन सिंदूर – यह सब भारत के संकल्प और साहस का प्रमाण हैं।
धर्मपाल सिंह का तीखा प्रहार:
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के 11 साल बेमिसाल रहे हैं। उन्होंने कहा –“डिफेंस एक्सपोर्ट में 30 गुना वृद्धि हुई है, विदेश नीति में भारत ने नई पहचान बनाई है और भ्रष्टाचार व आतंकवाद पर सख्त नीति अपनाई गई है।”धर्मपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा – “उत्तर प्रदेश में अब रामराज्य है, लेकिन सपा अध्यक्ष विनाश की राजनीति करते हैं। भाजपा सरकार ने महिलाओं की भागीदारी, योग-आयुर्वेद को वैश्विक पहचान और स्वच्छता को जनआंदोलन बनाया है।”
प्रमुख लोग रहे मौजूद: प्रेस वार्ता में भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम,
जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक संजीव अग्रवाल (कैंट), विधायक डॉ. एमपी आर्य (नवाबगंज),विधायक डॉ. डीसी वर्मा (मीरगंज),एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, जिला प्रभारी देवेंद्र चौधरी, अंकित माहेश्वरी, मनीष अग्रवाल,वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष पूरनलाल लोधी सहित अन्य कार्यकर्ता।






