बरेली में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई: पीपलसाना में 9 दुकानें और हॉल सील, प्राधिकरण ने दिखाई सख्ती

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बविप्रा) ने अवैध निर्माण के खिलाफ एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा कदम उठाया है। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम पीपलसाना, भोजीपुरा जंक्शन के सामने लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्र में चल रहे 9 दुकानों और एक हॉल के अनधिकृत व्यावसायिक निर्माण को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने सील कर दिया।
प्राधिकरण के अनुसार श्री अतुल सक्सेना द्वारा यह निर्माण बिना स्वीकृत मानचित्र के कराया जा रहा था। यह निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की अवहेलना में किया जा रहा था।
इस अवैध निर्माण पर संयुक्त सचिव श्री दीपक कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता श्री अजीत कुमार साहनी, श्री सीताराम, श्री सत्य प्रकाश कुशवाहा एवं प्रवर्तन टीम ने पहुंचकर तत्काल सीलिंग की कार्रवाई की।
जारी रहेगा सीलिंग अभियान, आमजन को चेताया
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि बरेली विकास क्षेत्र मे बिना स्वीकृति के कराए जा रहे निर्माण कार्यों के खिलाफ ध्वस्तीकरण/सीलिंग की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
साथ ही आमजन को सतर्क करते हुए कहा गया है कि संपत्ति खरीदने से पूर्व विक्रेता से प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र व अभिलेख अवश्य प्राप्त करें, ताकि भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।