उत्तरप्रदेशबरेली
केसर शुगर मिल को गन्ना भुगतान न करने पर आंदोलन की दी चेतावनी

बरेली। बहेड़ी की केसर शुगर मिल द्वारा किसानों को समय से गन्ना भुगतान न किए जाने से नाराज भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने कहा जल्द ही बहेड़ी मे बडा आन्दोलन किया जाएगा।
बहेड़ी क्षेत्र के किसानों का कहना है कि केसर शुगर मिल द्वारा अब तक उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द उनका भुगतान नहीं किया गया, तो इस बार वे फैक्ट्री के सामने धरना-प्रदर्शन और ताला बंदी जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे। किसानों का कहना है कि वे बार-बार मिल प्रबंधन से संपर्क कर चुके हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। किसान नेताओं ने कहा कि अगर केसर मिल ने इस बार समय पर भुगतान नहीं किया तो फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।