देवरनियां में बिजली ने तोड़ी ग्रामीणों की कमर

दो हफ्ते से जला ट्रांसफॉर्मर, बिजली गायब — अभयपुर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले: “गर्मी से बेहाल हैं बच्चे-बुजुर्ग”
देवरनियां (बरेली)। भीषण गर्मी में बिजली संकट से जूझ रहे देवरनियां क्षेत्र के लोगों का गुस्सा अब फूट पड़ा है। नगर पंचायत देवरनियां समेत आसपास के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बुरी तरह चरमरा गई है। वहीं, अभयपुर गांव में दो सप्ताह से फूंका पड़ा ट्रांसफॉर्मर अभी तक बदला नहीं गया, जिससे नाराज़ ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना विभाग को कई बार दी गई, लेकिन अब तक न तो नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया और न ही कोई ठोस जवाब मिला। गर्मी में बिजली न होने से बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब हो रही है।
100 से ज्यादा गांव हो रहे प्रभावित
देवरनियां के 33/11 केवीए बिजलीघर से लगभग 100 से अधिक गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। पिछले कुछ समय से यहां तकनीकी खराबियों और फुंके ट्रांसफॉर्मरों की वजह से सप्लाई बाधित हो रही है। नगर पंचायत क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है।
JE ने दिलाया भरोसा
इस संबंध में अवर अभियंता (JE) सुशील कुमार मिश्रा ने बताया —
“दूसरा ट्रांसफॉर्मर अभी नहीं मिला है, लेकिन कल तक मिलने की उम्मीद है। कल तक नया ट्रांसफॉर्मर लगवा दिया जाएगा।”





