बरेली: 11 दिन बाद लौटे लापता शिक्षक पुष्पेंद्र, पत्नी की सोशल मीडिया अपील और आत्मदाह चेतावनी के बाद मचा था हड़कंप

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र से रहस्यमय हालातों में लापता हुए सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र गंगवार आखिरकार 11 दिन बाद अपने घर लौट आए। शिक्षक की सुरक्षित वापसी से जहां परिवार ने राहत की सांस ली है, वहीं पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह इन दिनों कहां रहे और किन परिस्थितियों में घर से गए थे।
बिना सूचना छोड़े घर से हुए थे लापता
पुष्पेंद्र गंगवार मझगवां ब्लॉक के बसंतपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। वह बीते बुधवार शाम को त्रिलोक विहार स्थित अपने घर से बिना किसी को बताए अचानक लापता हो गए थे। परिजनों ने जब खोजबीन की, तो कोई सुराग नहीं मिला।
पत्नी जयश्री ने की थी भावुक अपील, दी थी आत्मदाह की चेतावनी
पति की खोज में जुटी पत्नी जयश्री ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने पति से घर लौटने की गुहार लगाई थी। वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। जयश्री ने आरोप लगाया था कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही, और यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह जैसा कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगी।
कर्ज और तनाव बना कारण
इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के अनुसार, पुष्पेंद्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण भारी कर्ज में डूब गया था। इसी तनाव के चलते वह घर छोड़कर चला गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।
शिक्षकों और साथियों ने भी की मदद
पुष्पेंद्र की तलाश में उनके सहकर्मी शिक्षक भी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार सक्रिय रहे। उन्होंने पोस्ट और शेयर कर जगह-जगह जानकारी देने की अपील की।
अब भी कई सवाल बाकी
हालांकि पुष्पेंद्र की वापसी से परिवार को बड़ी राहत मिली है, लेकिन अभी भी कई सवाल अनुत्तरित हैं—आखिर वह 11 दिनों तक कहां रहे? किन लोगों के संपर्क में थे? क्या उन्हें किसी ने कहीं रोका या उन्होंने खुद को छुपाया? इन तमाम पहलुओं की जांच अब पुलिस कर रही है।